Monday, April 9, 2018

केंद्र सरकार के गोबरधन योजना का शुभारंभ हरियाणा से।

● केंद्र सरकार गोबर-धन योजना को अप्रैल 2018 के अंत तक राष्ट्रीय-स्तर पर हरयाणा के करनाल से लांच करेगी।

● गोबर-धन एक केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) हैं, जिसका अर्थ हैं गैलवनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्स धन (Galvanising Organic Bio-Agro Resource-Dhan)।

● यह योजना मवेशियों के गोबर के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगी और इसे जैव इंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

● यह योजना केंद्रीय सरकार का एक और बड़ा कदम है यह योजना 2022 तक किसानों की आय को 2 गुना बढ़ा देगी।

No comments:

Post a Comment