Sunday, December 31, 2017

Haryana Current Yojna | भावान्तर भरपाई योजना।

■ भावान्तर भरपाई योजना -

● प्रदेश के किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम मिले इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में सब्जी उत्पादकों के लिए भावांतर भरपायी योजना शुरू की है।

● इस योजना के तहत किसानों को सब्जी या फसल को बेचने पर लागत मूल्य से कम कीमत मिलती है, तो बाकि के पैसों की भरपाई सरकार करेगी।

● शुरुआती चरण में इस योजना में चार मुख्य सब्जियों की फसल को रखा गया है। भावांतर भरपाई योजना में आलू, प्याज, टमाटर, गोबी शामिल हैं।

● गोबी और प्याज का लागत मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल और आलू टमाटर की लागत मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया।

No comments:

Post a Comment